Dhanbad News: ग्लोबल मंच पर आइआइटी आइएसएम के छात्रों का दबदबा
Dhanbad News: स्विच एनर्जी एलायंस केस प्रतियोगिता 2025 में हासिल किया पहला स्थान, जीता 10000 डॉलर
Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर देश का गौरव बढ़ाया है. संस्थान की टीम ‘एनर्जी इक्वेशन’ ने स्विच एनर्जी एलायंस (एसइए) केस प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल विनर का खिताब अपने नाम किया है. इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन स्विच एनर्जी एलायंस नामक गैर-लाभकारी संस्था द्वारा किया गया. इसका उद्देश्य ऊर्जा साक्षरता और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 27 देशों की 295 टीमों ने भाग लिया. गहन मूल्यांकन के बाद केवल 20 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं और पांच टीमों ने ग्लोबल फाइनल में स्थान बनाया. अंतिम चरण में लाइव प्रस्तुति और ऊर्जा विशेषज्ञों के समक्ष सवाल-जवाब के बाद आइआइटी आइएसएम धनबाद की टीम ने अपनी उत्कृष्ट विश्लेषण क्षमता और नवोन्मेषी सोच से पहला स्थान प्राप्त किया. विजेता टीम को 10000 डॉलर (लगभग 8.3 लाख रुपये) का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस टीम में सर्वेश भाटिया (बीटेक अंतिम वर्ष, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग), अनंत सागर (बीटेक अंतिम वर्ष, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग), श्रुति प्रिया (बीटेक अंतिम वर्ष, मिनरल एवं मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग) और सेजल कुमारी (बीटेक अंतिम वर्ष, सिविल इंजीनियरिंग) शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने आइआइटी आइएसएम के नवोन्मेष को सराहा
आइआइटी आइएसएम के छात्रों ने वास्तविक ऊर्जा समस्याओं का गहन विश्लेषण करते हुए ऊर्जा गरीबी खत्म करने और सतत समाधान को बढ़ावा देने के लिए दस वर्षीय व्यवहारिक योजना प्रस्तुत की. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने टीम की व्यावहारिक दृष्टि और नवोन्मेष को सराहा और इसे सतत विकास की दिशा में एक प्रेरक पहल बताया. आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने कहा कि छात्रों की यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि धनबाद के छात्र भविष्य के लिए टिकाऊ और समावेशी ऊर्जा समाधान तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
