Dhanbad News: गयाजी में पत्नी की हत्या कर भाग रहा पति धनबाद स्टेशन पर पकड़ाया

Dhanbad News: अवैध संबंध के शक पर पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी को ले गयी गयाजी पुलिस

By OM PRAKASH RAWANI | October 23, 2025 12:59 AM

Dhanbad News: अवैध संबंध के शक पर गयाजी में पत्नी की हत्या कर आसनसोल भाग रहे पति श्याम कुमार को पुलिस ने धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. धनबाद थाना में उससे पूछताछ की गयी. वहीं पकड़े जाने के बाद तुरंत गया जी के अतरी थाना को सूचना दी गयी. गया जी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी श्याम कुमार को अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि घटना बिहार के गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ गांव की है. सत्येंद्र ठाकुर के पुत्र श्याम कुमार अपनी पत्नी रीना देवी को गोली मारकर हत्या करने के बाद ट्रेन से भाग रहा था. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था.

चाचा के कट्टा से मारी पत्नी को गोली

धनबाद एसएसपी को सूचना मिली कि गयजी में श्याम कुमार अपनी पत्नी की हत्या कर वाराणसी आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से भाग रहा है. इसके बाद धनबाद थाना की पुलिस तुरंत हरकत में आयी और जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से ट्रेन में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान श्याम कुमार पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद उसे धनबाद थाना लाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था. इस कारण उसकी हत्या की प्लानिंग बनायी और अपने चाचा के घर में रखा कट्टा व गोली लेकर बगल के गांव में गया और पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. कट्टा को बगल के तालाब में फेंक दिया.

डैम घूमने गयी थी पत्नी

श्याम ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए धनबाद आया था. पहले भी उसकी पत्नी भाग कर धनबाद आयी थी. उसने बताया कि मंगलवार की शाम वह डैम घूमने गयी थी और उसके बाद से लापता थी. थाना आने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया.

दो बच्चों का पिता है श्याम

श्याम ने पुलिस को बताया कि उसका सैलून है और बाल-दाढ़ी बनाने का काम करता है. श्याम का घर ग्राम सीढ़, थाना अतरी, जिला गयाजी है. पत्नी रीना देवी (26), ग्राम बाकौर, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा की रहने वाली थी. उसे एक बेटा और एक बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है