भिखराजपुर में मस्जिद की छत ढलाई में सैकड़ों लोगों ने किया श्रमदान

भिखराजपुर में रविवार को मस्जिद बैतूल मुकर्रम की दोमंजिले छत की ढलाई सैकड़ों लोगों ने श्रमदान किया.

By Prabhat Khabar Print | May 6, 2024 1:10 AM

बलियापुर.

भिखराजपुर में रविवार को मस्जिद बैतूल मुकर्रम की दोमंजिले छत की ढलाई सैकड़ों लोगों ने श्रमदान किया. ढलाई का काम सुबह से देर शाम तक चला. इसमें भिखराजपुर, बलियापुर, कोनारटांड़, आमझर, लालाडीह, दुधिया, सिंगियाटांड़ सहित अन्य स्थानों के लोग शामिल हुए. देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. मौके पर कांग्रेस नेता शेख गुड्डू, हाजी असफ अली खान, झामुमो के जिला सचिव मन्नू आलम, धरनीधर मंडल, मुफ्ती शाहिद, मुफ्ती इम्तियाज, मुफ्ती सलमान कासमी, कारी सलीम, मौलाना आजाद, सदर मुश्ताक आलम, मो फहीम, कारी नूर आलम, हाफिज अमीरुद्दीन, मो इस्लाम, मो शकील, मो अमाल, नजीर अहमद, मो अजीम, नुरुद्दीन, एजाज अहमद, नूर आलम, फकरुद्दीन, अब्दुल रउफ, असगर अली खान, मौलाना शोहराब, अकरम, अमीर, रब्बानी, इरशाद, अब्दुल हक, रहीमुद्दीन, मोइज, इरशाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version