Dhanbad News : गंगा-दामोदर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Dhanbad News : गंगा-दामोदर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 11, 2025 6:59 PM

Dhanbad News : आरपीएफ ने बुधवार की रात 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 80 बोतल अंग्रेजी जब्त की है. इस दौरान चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने शराब तथा चारों तस्करों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस में बुधवार की रातआरपीएफ के मार्ग रक्षण दल को एस-6 कोच में कुछ यात्रियों पर शक हुआ. जवानों ने बैग जांच के दौरान अंग्रेजी शराब पायी. मार्गरक्षण दल ने गोमो स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआइ सुभाष यादव, बिनोद सिंह, जवान सुनील कुमार यादव तथा सुनील कुमार को चार शराब तस्करों तथा शराब से भरे पीठू बैग सुपुर्द कर दिया. आरोपियों के पास से विभिन्न ब्रांड की 42 लीटर तथा 750 एमएल शराब बरामद की है. उसका अंकित मूल्य 49 हजार 800 रुपये है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आरपीएफ को बताया कि वे लोग फर्जी नाम से रिजर्वेशन टिकट पर एस-6 कोच में शराब लेकर पटना जा रहे थे. पटना में शराब ऊंची दाम पर बेच कर पॉकेट खर्च निकालने की बात कही. सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. आरोपियों में बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार (27), राहुल कुमार (21), रोहन कुमार साहनी (18) तथा लोहरदगा निवासी शशि कुमार (19) शामिल हैं. मौके पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, सब-इंस्पेक्टर आलोक आनंद, साकिब आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है