Dhanbad News : गर्मी में मेंटेनेंस के नाम पर कई इलाकों में घंटों कटौती से उपभोक्ता रहे परेशान

पॉलिटेक्निक से लेकर सरायढेला व आमाघाटा के इलाकों में दिन से शाम तक गुल रही बिजली

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:43 AM

मेंटेनेंस के नाम पर शनिवार काे जेबीवीएनएल की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली कटौती की गयी. पॉलिटेकनिक रोड से लेकर झारूडीह व सरायढेला से आमाघाटा तक के विभिन्न इलाकों में घंटाें बिजली सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ता इस गर्मी में दिनभर परेशान रहे. मेंटेनेंस के नाम पर जेबीवीएनएल ने दिन के 10 बजे पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से निकलने वाले फीडर से बिजली सप्लाई बंद कर दी. दोपहर के तीन बजे मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद इलाके की बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान पॉलिटेक्निक रोड, झारूडीह, वीआइपी कॉलोनी, जय प्रकाश नगर समेत आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई घंटों बाधित रही. इसके अलावा आमाघाटा सबस्टेशन अंतर्गत इलाकों में मेंटेनेंस कार्य को लेकर जेबीवीएनएल ने आमाघाटा सबस्टेशन से जुड़े गोविंदपुर वन फीडर से दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली कटौती की. इससे सरायढेला अंतर्गत गोल बिल्डिंग, भुईफोड़, आमाघाटा, बलियापुर-गोविंदपुर रोड समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए.

अघोषित कटौती ने बढ़ायी परेशानी :

गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में अघोषित रूप से बिजली कटौती शुरू हो गयी है. दिन की शुरुआत होते ही शुरू हो रही कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में कटौती का सिलसिला लगा रहता है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार धनबाद में पिछले तीन-चार दिनों में बिजली की खपत में अचानक वृद्धि हुई है. ऐसे में शहर के विभिन्न इलाकों में रोज पांच से सात घंटों की कटौती शुरू हो चुकी है. सुबह से रात तक अलग-अलग समय में कटौती की जा रही है.

ग्रामीण इलाकों में अधिक कटौती :

शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सात से नौ घंटे तक कटौती की जा रही है. खासकर टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा आदि इलाकों में लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है