Dhanbad News : वार्ता में यूकोवयू सदस्य व कोयला अधिकारियों में हॉट-टॉक

Dhanbad News : वार्ता में यूकोवयू सदस्य व कोयला अधिकारियों में हॉट-टॉक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 10, 2025 8:38 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र की 22 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को यूकोवयू ने ब्लॉक दो जीएम के साथ वार्ता की. दो घंटे तक चली वार्ता के दौरान मांगों का निराकरण में हो रही लापरवाही पर यूनियन प्रतिनिधियों से प्रबंधन की हॉट-टॉक हुई. इसके बाद मांगों पर सहमति बनी. वहीं सेवानिवृत कर्मियों का उपादान, अर्जित व अन्य बकाया राशि का भुगतान नही होने पर यूनियन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. जीएम कुमार रंजीव ने आश्वस्त किया कि सभी मांगे समाधान की प्रक्रिया में है. मौके पर एजीएम आरके शर्मा, आरके सिन्हा, एपीएम अनिल कुमार, वित्त प्रबंधक शशांक शेखर जायसवाल, प्रशासनिक प्रबंधक पीके झा, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, असैनिक अभियंता साक्षी रेणी होरो, चिकित्सा पदाधिकारी अनामिका कुमारी, भू-संपदा पदाधिकारी सोनम सिन्हा, क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक अजय सिंह यादव, सुश्री स्नेहा तथा यूनियन प्रतिनिधियों में क्षेत्रीय सचिव तुलसी साव, भरत महतो, अरशद हुसैन, मुरारी पांडेय, सुरेश चौहान, संतोष दास, एचएन पांडेय, वीरेंद्र बेलदार, सुनील कुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, आनंद नायक उमाशंकर धोबी, कृष्णजी गुप्ता, मुरारीलाल पांडेय, सगीर अहमद, हीरालाल साव, दीपक कुमार, लखन हाड़ी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है