Dhanbad News : मांगों को ले हाइवा मालिकों ने शुरू किया बेमियादी धरना, ट्रांसपोर्टिंग भी रोकी

Dhanbad News : मांगों को ले हाइवा मालिकों ने शुरू किया बेमियादी धरना, ट्रांसपोर्टिंग भी रोकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 7, 2026 6:30 PM

Dhanbad News : निरसा के हाइवा मालिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की सुबह से निरसा जामताड़ा रोड में प्रदर्शन करते हुए एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है.अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है. आक्रोशित वाहन मालिकों ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन वादाखिलाफी पर उतर आया है. दो-तीन अधिकारियों के कारण 30 हजार लोगों के रोजी-रोजगार को समाप्त करने के लिए साजिश रची जा रही है. बीसीसीएल से प्रतिदिन एक ट्रिप में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का इकरारनामा प्रबंधन पूर्व में कर चुका है. लेकिन अब वादाखिलाफी कर रहा है. धनबाद से तीन दिन के बाद गाड़ी आ रही है. वहीं हजारीबाग से पांच दिन के बाद निरसा की गाड़ियां लोडिंग लेकर आ रही हैं. समय पर भाड़ा का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सीरियल लोडिंग नहीं दी जा रही है. कोलियरी खर्च के रूप में अवैध वसूली जारी है. एक दिन पहले गोंदूडीह कोलियरी में निरसा की गाड़ियों का शीशा फोड़ा गया. चालक के साथ मारपीट की गयी. इस तरह की रंगदारी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है