Dhanbad News : हाइवा ने बाइक को मारा धक्का, मामा की मौत, भांजा घायल

Dhanbad News : गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर फतेहपुर के पास की घटना, लटानी में त्योहार की खुशी मातम में बदली

By MANOJ KUMAR | October 22, 2025 1:07 AM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी. गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार मामा-भांजा को एक अज्ञात हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कालूबथान थाना क्षेत्र के कांटाजानी गांव के एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांटाजानी निवासी मोहन मंडल (19) लटानी अपनी बहन का घर काली पूजा मनाने आया था. गांव में जात्रा का आयोजन हो रहा है. इसी दौरान एक अन्य रिश्तेदार को बाइक से गोविंदपुर में छोड़ कर मामा मोहन मंडल अपने भांजा भोला मंडल के साथ पुन: लटानी लौट रहा था. उसी क्रम में फतेहपुर मोहलीटांड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया और भोला को भी आंशिक चोट लगी. सूचना पाकर लटानी से रिश्तेदार तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को उठाकर तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां रात को इलाज के दौरान मामा की मौत हो गयी. भांजा को इलाज के बाद घर लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है