Dhanbad News: झमाझम बारिश से दुकानों, शोरूम व रेस्टोरेंट में भरा पानी
मूसलधार बारिश के कारण जलजमाव से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, पंप लगाकर निकाला जा रहा दुकानों में भरा पानी
राज्य में सबसे अधिक बारिश 108 एमएम शहर में हुई
धनबाद.
जिले में सोमवार की रात हुई मूसलधार बारिश से लोग उभर पाते, इसके पहले ही मंगलवार की शाम फिर से तेज हवा, वज्रपात के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान हो रहे वज्रपात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी. बारिश के कारण कई जगह भवनों के ग्राउंड फ्लोर में चल रहे दुकान और रेस्टोरेंट में पानी भर गया. लोग पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास करते दिखे. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बुधवार को भी बारिश के आसार हैं.शहर के कई इलाके हुए जलमग्न
सोमवार की देर रात हुई बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. तपोवन कॉलोनी, पंडित क्लिनिक रोड, नावाडीह, हंस विहार कॉलोनी, नीलांचल कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, बलियापुर रोड स्थिति श्याम विहार कॉलोनी फेज वन समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया. इसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. सुबह बच्चों को स्कूल भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं मंगलवार की शाम फिर से झमाझम बारिश होने से इन इलाकों में फिर पानी भर गया.सरायढेला-गोविंदपुर रोड में 20 से अधिक दुकान, रेस्टोरेंट में भरा पानी
बारिश से सरायढेला-गोविंदपुर रोड में 20 से अधिक दुकान, रेस्टोरेंट व शोरूम में पानी भर गया. तपोवन कॉलोनी मोड़ के पास एक बाइक शोरूम के ग्राउंड फ्लोर, ट्रैक्टर पार्ट के शोरूम के अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य दुकानों में पानी भर गया. सोमवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो दुकानों में पानी भरा मिला. इससे लाखाें रुपये के सामान खराब हो गये. वहीं पंप लगाकर जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा है.बलियापुर रोड का बुरा हाल
बारिश के कारण बलियापुर रोड का बुरा हाल था. जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वहीं ट्रक भी सड़क किनारे की मिट्टी धंस जाने से फंस गये. लोड गाड़ी दिन भर यहीं खड़ी रही.राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में हुई
सोमवार की रात हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को जिले में औसत 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद शहर में दर्ज की गयी है. गोविंदपुर डीवीसी के उपकरण से लिये आंकड़ों के अनुसार 108 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. पुर्वी टुंडी में 26.2, पुटकी में 12.8, सिंदरी में 7.5, मैथन में 7.2, टुंडी में 4.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
