Dhanbad News : ओलावृष्टि से बलियापुर की फसलों को भारी नुकसान, किसान मायूस
Dhanbad News : ओलावृष्टि से बलियापुर की फसलों को भारी नुकसान, किसान मायूस
Dhanbad News : गुरुवार को आयी आंधी-बारिश से बलियापुर के सुफलडीह परघा के किसानों को भारी क्षति पहुंची है. किसान ध्रुव चन्द्र मंडल, सुबल चन्द्र मंडल, दयाल मंडल, तारापद मंडल, श्रीमती देवी, सुबोध मंडल, सपन मंडल, पूरन मंडल, सुरेश मंडल, महादेव मंडल, मथुरा मंडल, फटिक मंडल के खेतों में लगी पालक, साग, करेला, लौकी, भिंडी, कोहड़ा, बरबटी आदि सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी. फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी क्षति पहुंची है. निपेनिया गांव के किसान काशीनाथ मंडल ने बताया कि ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई है. वहीं कोनारटांड गांव के किसान शंकर महतो ने बताया कि उनके खेतों से प्रतिदिन 30 से 40 किलो भिंडी निकलती थी, लेकिन ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है. वहीं मुक्तेश्वर महतो ने बताया कि उनके खेतों में करेला लौकी भिंडी कोहड़ा बरबटी आदि की फैसले लगी है, ओलावृष्टि ने इन फसलों को बर्बाद कर दिया है. इसी तरह रखितपुर, पहाड़पुर, कुसमाटांड़, परघा, पलानी आदि गांव में भी किसानों के सब्जी की फसलों को काफी क्षति पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
