Dhanbad News : गढ़ रघुनाथपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला

Dhanbad News : गढ़ रघुनाथपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 9, 2026 6:38 PM

Dhanbad News : गढ़ रघुनाथपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, सीएचसी प्रभारी श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आदिवासियों का त्योहार सोहराय होने के कारण स्वास्थ्य मेला में लोगों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही. शिविर में विधायक मथुरा ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. विधायक ने कहा कि पूर्वी टुंडी में लाभुकों की कम उपस्थिति रहने के कारण सोहराय और मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा ताकि लोग लाभान्वित हो सके. मौके पर मुख्य स्वास्थ्य उपकेन्द्र पदाधिकारी डॉ विकास राणा, नोडल आफिसर टुंडी डॉ रेखा नायक, रेखा कुमारी, राजेन्द्र किस्कू, डॉ रागिनी प्रिया, डॉ विजय वर्मा, सुजीत कुमार, ज्वाला पासवान, आदित्य कुमार दास, संजय कुमार, रीता दत्ता, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है