Dhanbad News: कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सीएस ने लगायी फटकार

Dhanbad News: व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | October 16, 2025 1:25 AM

Dhanbad News: व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

Dhanbad News: सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को सीएस कार्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों समेत विभागीय अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सरकार द्वारा आमजनों के लिए चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. सिविल सर्जन डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे. यह सुनिश्चित करना प्रत्येक प्रभारी की जिम्मेदारी है. इस दौरान कई केंद्रों में कार्यों में लापरवाही की शिकायत सामने आयी. इस पर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

टुंडी में डायरिया नियंत्रण पर हुई चर्चा

बैठक में टुंडी प्रखंड में फैले डायरिया के प्रकोप पर चर्चा हुई. सिविल सर्जन ने डायरिया नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ाने, स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ मेडिकल टीम की तैनाती का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है