Dhanbad News : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए एक नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 9, 2025 2:02 AM

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर रविवार को धनबाद फिजियो क्लब की ओर से धनबाद प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए एक नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को फिजियोथेरेपी परामर्श, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट तथा यूरिक एसिड टेस्ट की व्यवस्था थी. शिविर में डॉ चंदन भारती, डॉ संगीत गुप्ता, डॉ सुमानंद झा, डॉ संजय कुमार, डॉ अरविंद सिंह, डॉ आशीष, डॉ दीपाली, डॉ दिव्या, डॉ परवेज, डॉ शशि और डॉ जावेद हुसैन ने पत्रकारों की जांच की एवं उन्हें परामर्श दिया. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गयी. इस दौरान धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष शरद चंद्र पांडे, सचिव राममूर्ति पाठक, चंदन पॉल, मोहन गोप, बिपिन रजक, कन्हैया पांडेय, सुरेंद्र यादव, अमर प्रसाद, नवीन राय, रोशन सिन्हा, गोपाल जी, विक्की प्रसाद, प्रतीक पोपट समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है