Dhanbad News: लोहार विकास मंच के होली मिलन में उड़े गुलाल

Dhanbad News: लोहार विकास मंच की निरसा-चिरकुंडा शाखा ने रविवार को पारिवारिक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:29 AM

Dhanbad News: लोहार विकास मंच की निरसा-चिरकुंडा शाखा ने रविवार को पारिवारिक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया. शुभारंभ मंच के अध्यक्ष लखी शर्मा ने किया. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बहुत जल्द धनबाद लोहार विकास मंच का महाअधिवेशन होने जा रहा, जिसमें समाज के लोगों की भागीदारी जरूरी है. समाज एकजुट रहे, इस बारे में सोचना होगा. शिक्षा और रोजगार की कमी है. हम सबको मिलकर इसे दूर करना है. कहा कि मंच के बैनर तले कन्या विवाह का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर आसनसोल के डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के अलावा गोपाल शर्मा, अजय शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, विवेक विश्वकर्मा, दयामय कर्मकार, विजय विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है