Dhanbad News: फर्जी आरसी बुक बनाने वाले गिरिडीह के साइबर अपराधी को ले गयी गुजरात पुलिस

गुजरात के सूरत जिले के पांडेयसारा थाना की पुलिस फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनाने वाले साहिल कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार को गुजरात ले गयी.

By ASHOK KUMAR | November 7, 2025 1:39 AM

गुजरात में 250 से ज्यादा लोगों से की है ठगीगिरिडीह के बंदरखूंटी का रहने वाला है आरोपी साहिल कुमार

धनबाद.

गुजरात के सूरत जिले के पांडेयसारा थाना की पुलिस फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनाने वाले साहिल कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार को गुजरात ले गयी. साहिल गिरिडीह जिले के बंदरखूंटी का रहनेवाला है. गुजरात पुलिस ने बताया कि साहिल के खिलाफ पांडेयसारा थाना में तीन केस दर्ज हैं, जबकि कई अन्य शहरों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. साहिल ने गुजरात में 250 से ज्यादा लोगों से साइबर ठगी की है. गौरतलब है कि पांडेयसारा थाना की पुलिस ने बुधवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट में एक ब्वॉयज हॉस्टल से साहिल को गिरफ्तार किया था. उसके पास से मोबाइल व कई कागजात जब्त किये गये थे.

ऑनलाइन बनाता था फर्जी आरसी बुक

गुजरात पुलिस ने बताया कि साहिल गुजरात में रहता था. वहां लोग नयी गाड़ी खरीद कर आरसी के लिए डीटीओ कार्यालय में आवेदन करते थे. कुछ लोगों को जल्दी, तो कुछ को विलंब से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता था. इस दौरान कई लोग ऑनलाइन आरसी के लिए इंटरनेट पर चेक किया करते थे. उसमें हेल्पलाइन नंबर में साहिल का नंबर भी डाला हुआ था. जो लोग उससे संपर्क करते थे, उन्हें जल्दी आरसी देने के नाम पर 250 से लेकर 500 रुपये लेता और जाली आरसी बुक बनाकर दे देता था. इस दौरान एक व्यक्ति को जाली आरसी बना कर दिया. उसने आरसी की जांच करायी, तो पता चला कि वह जाली है. इसके बाद उसने वहां के थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी. पुलिस जांच में पता चला कि साहिल इस काम को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक किया और सरायढेला थाना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है