Dhanbad News: छह घंटे जाम रहा जीटी रोड, रेंगते रहे वाहन
Dhanbad News: पुलिस ने दोपहर एक बजे हटाया जाम
Dhanbad News: पुलिस ने दोपहर एक बजे हटाया जाम Dhanbad News: गोविंदपुर में शनिवार को करीब छह घंटे तक जीटी रोड पूरी तरह जाम रहा. इससे वाहनों का आवागमन बाधित रहा. जाम में कई एंबुलेंस फंस गये. इससे कई शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाये. लोगों को परेशानी का सामना करना पडा. गोविंदपुर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सिटी हॉक के काफी प्रयास के बाद दोपहर 1:00 बजे जाम हटा. जीटी रोड के किनारे रहने वाले लोगों ने कहा कि ऊपर बाजार में ट्रैफिक पुलिस दिन करीब 10:00 बजे आती है और जाम सुबह 8:00 बजे से ही लगना शुरू हो जाता है. सुबह जीटी रोड पर वाहनों का लोड अधिक रहता है. धनबाद होकर गोविंदपुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी जाने वाले वाहन जीटी रोड होकर पार करते हैं. वहीं पूर्वी टुंड, टुंडी, निरसा, गोविंदपुर आदि क्षेत्रों के लोग धनबाद जाते हैं. इस दौरान गोविंदपुर ऊपर बाजार में जाम लग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
