Dhanbad News: बरवाअड्डा में अनाज व्यवसायी को पिस्टल की बट से घायल कर चार लाख लूटे
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति प्रांगण में अपराधियों ने खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर सरेशाम हमला कर चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया.
कृषि बाजार समिति के प्रांगण में सरेशाम हुई घटना, चार राउंड फायरिंगपैसों से भरा बैग नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी को पांच मिनट तक पीटा, आज कृषि बाजार बंद रखने की घोषणा
-व्यापारी के पास थे तीन दिन की बिक्री के पैसे-बचाने आये लोगों पर फेंका मिर्च पाउडर
-घायल व्यवसायी श्याम भीमसरिया निजी अस्पताल में भर्तीधनबाद.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति प्रांगण में अपराधियों ने खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर सरेशाम हमला कर चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. भागने के क्रम में अपराधियों ने चार राउंड हवाई फायरिंग की. व्यवसायी को पिस्टल के बट्ट से मारकर घायल कर दिया. हल्ला सुनकर वहां आये लोगों पर अपराधियों ने मिर्च पाउडर फेंक दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गये. अपराधी तीन की संख्या में थे, जो एक ही बाइक से आये थे. घायल व्यापारी का उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उनको आठ टांके लगे हैं. इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने 10 नवंबर को कृषि बाजार समिति बंद रखने की घोषणा की है. पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की. नहीं देने और विरोध करने पर लात-घूंसों से चार-पांच मिनट तक पीटा. फिर उनके सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर घायल कर दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए एक राउंड गोली चलायी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के व्यवसायी, मोटिया व मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े, तो घिरता देख अपराधियों ने और तीन राउंड फायरिंग कर दी और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे व्यवसायी
खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया रविवार की शाम बिक्री के रुपये बैग में डालकर दुकान से निकल रहे थे. उनका स्टॉफ ऋषभ व मोटिया वेयरहाउस का शटर गिरा रहे थे. वेयर हाउस के ठीक सामने चाय की गुमटी में दो युवक खड़े थे और एक युवक बाइक स्टार्ट किये था. श्याम अभी वेयर हाउस के पास ही थे. तभी दो अपराधी उनके पास आये और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. उन्होंने विरोध किया. वहां मौजूद मोटिया और अन्य लोग बचाने के लिए आगे बढ़े. लोगों को देख अपराधियों ने मिर्च पाउडर उनकी तरफ उछाल दिया. आंखों में जलन के कारण वे लोग कुछ देख नहीं पाये. तभी आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. अपराधियों ने उन्हें भगाने की नीयत से पिस्टल निकाला और चार राउंड फायरिंग कर दी. व्यवसायी के सिर पर पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गये.
पुलिस और चेंबर पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल
घायल व्यवसायी को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी वन शंकर कामती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी अस्पताल पहुंच गये. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे.
कोटबाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यवसायी से लगभग चार लाख की लूट हुई है. अपराधियों ने फायरिंग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.शंकर कामती, डीएसपी, हेडक्वार्टर वन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
