Dhanbad News : वज्रपात से गोविंदपुर की महिला की मौत

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की मॉर्चुरी में रखा गया है शव

By MANOJ KUMAR | May 22, 2025 1:49 AM

Dhanbad News : वज्रपात से गोविंदपुर प्रखंड के बागडुडीह बड़दोही की रहने वाले लोबेश्वर हेंब्रम की पत्नी हलोदी देवी (50 वर्ष) की मौत बुधवार को हो गयी. बुधवार की शाम को हलोदी देवी अपने घर के पास खड़ी थी. इसी दौरान ठनका की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीण व परिजनों की मदद से हलोदी देवी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने हलोदी देवी को मृत घोषित कर दिया. मृतका का शव एसएनएमएमसीएच की मॉर्चुरी में रखा गया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जायेगा.

सियार के हमले में गोमो की महिला घायल

धनबाद. सियार के हमले में गोमाे के रेलवे कॉलोनी बी-टाइप निवासी शमीमा खातून घायल हो गयीं. बुधवार को इलाज के लिए महिला को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि शमीमा बुधवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर निकले और सियार को खदेड़ा. सियार ने शमीमा का चेहरा और दोनों हाथ नोंच दिया है. बाद में घायल महिला को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है