Dhanbad News: ओडिशा की फर्जी कंपनी से राज्य की सात कंपनियों ने खरीदे सामान, आइटीसी का लिया लाभ

ओडिशा की फर्जी कंपनी सीज सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा झारखंड की सात कंपनियों को कागजी तौर पर सामान बेचकर टैक्स की हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है.

By ASHOK KUMAR | December 11, 2025 1:56 AM

ओडिशा की फर्जी कंपनी सीज सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा झारखंड की सात कंपनियों को कागजी तौर पर सामान बेचकर टैक्स की हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है. इन सातों कंपनियों ने खरीद दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लिया और आगे आइटीसी पास-ऑन भी कर दिया. ओडिशा राज्य-कर कमिश्नर के अलर्ट नोटिस के आधार पर झारखंड राज्य-कर विभाग ने इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. राज्य-कर अपर आयुक्त के निर्देश पर धनबाद व जमशेदपुर की टीमों ने संबंधित कंपनियों के दस्तावेज, खरीद-विक्रय रिकॉर्ड, ई-वे बिल व टैक्स भुगतान विवरण की जांच शुरू कर दी है. अपर आयुक्त ने इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश है. सूत्रों के मुताबिक, फर्जी कंपनी ने करोड़ों रुपये की फर्जी बिलिंग कर झारखंड के नेटवर्क को सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया. विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि कंपनियों ने वास्तविक रूप से माल लिया भी था या सिर्फ कागजी लेनदेन कर आइटीसी का दुरुपयोग किया गया. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अपर आयुक्त के निर्देश के आलोक में जांच शुरू कर दी गयी है. शुरुआती जांच में कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं.

इन कंपनियों के विरुद्ध जांच शुरू :

मधुगरिया एंड कंपनी चिरकुंडा धनबाद, ग्लोबल सोलर सॉल्यूशन चाईबासा, माज ट्रेडिंग सिंहभूम, मेसर्स मेहता कंस्ट्रक्शन आदित्यपुर जमशेदपुर, आम्रपाली सर्विसेज जमशेदपुर, सिटी इंटरप्राइजेज जमशेदपुर, ऑन स्टेप जमशेदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है