Gold Silver Price: 3 साल में 20 हजार रुपये बढ़ी 10 ग्राम सोने की कीमत, चांदी की कीमत बढ़कर 70 हजार रुपये किलो

धनबाद में रोजाना चार से पांच करोड़ का सोना-चांदी व डायमंड का कारोबार होता है. सोने की कीमत बढ़ने से कारोबार घटकर एक से डेढ़ करोड़ हो गया है. कारोबारियों की मानें तो अमेरिका में दो-दो बैंक का दिवालिया होने और स्वीट्जरलैंड क्रेडिट सुइस बैंक की स्थिति खराब होने की वजह से सोने की कीमत बढ़ी है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2023 4:56 AM

धनबाद: हमेशा चमकने वाले सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत लगातार बढ़ रही है. कोरोना काल में मार्च 2020 में सोना 39900 (प्रति दस ग्राम) था, वह बढ़कर आज 60900 रुपये हो गया है. यही हाल चांदी का भी है. मार्च 2020 में चांदी 57 हजार रुपये किलो थी, जो बढ़कर 70 हजार रुपये किलो हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि सोने की कीमत 65 हजार रुपये पार करेगा. सोने की कीमत बढ़ने से सर्राफा बाजार की हालत भी खराब हो गयी है. बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं.

लगातार बढ़ रही सोने की कीमत

धनबाद में रोजाना चार से पांच करोड़ का सोना-चांदी व डायमंड का कारोबार होता है. सोने की कीमत बढ़ने से कारोबार घटकर एक से डेढ़ करोड़ हो गया है. कारोबारियों की मानें तो अमेरिका में दो-दो बैंक का दिवालिया होने और स्वीट्जरलैंड क्रेडिट सुइस बैंक की स्थिति खराब होने की वजह से सोने की कीमत बढ़ी है. बैंकों के दिवालिया होने की वजह से शेयर बाजार धराशायी हो गया है. इस वजह से शेयर से हटकर लोग सोने में निवेश करने लगे हैं. इस कारण सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है.

Also Read: Indian Railways News: 3 अप्रैल से चलेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू, ये है टाइम-टेबल

क्या कहते हैं कारोबारी

जौहरी बाजार के विशाल रस्तोगी कहते हैं कि इकॉनिक की अनिश्चितता के कारण बाजार की यह स्थिति है. यूएस के दो बैंकों का धराशायी होना और स्वीट्जरलैंड क्रेडिट सुइस बैंक की स्थिति खराब होने के कारण सोने व चांदी के भाव बढ़ रहे हैं. शेयर बाजार से हटकर लोग सोने में निवेश कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कब हैं भारी बारिश के आसार?

बाजार में नहीं हैं ग्राहक

टीवीजेड ज्वेलर्स के राहुल व्यास बताते हैं कि तीन साल में सोने का भाव 20 हजार (प्रति दस ग्राम) बढ़ा है. बाजार में अनिश्चितता है. सोने का भाव बढ़ने से मार्केट काफी ठंडा है. बाजार में ग्राहक नहीं है. ग्राहक भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. जो स्थिति है सोने के भाव और बढ़ेगा.

सोने के भाव और बढ़ेंगे

न्यू चेतन ऑरनामेंट्स के चेतन गोयनका कहते हैं कि आदि काल से सोने की मांग रही है. सोने की कीमत बढ़ने से बाजार में ग्राहक नहीं हैं. अमेरिका के दो बैंकों के धराशायी होने के कारण सर्राफा बाजार में इसका असर दिख रहा है. जो स्थिति है सोने के भाव और बढ़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version