Dhanbad News : जैक 10वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, टॉप टेन में छात्र हावी

28263 छात्रों में 25875 हुए उत्तीर्ण, प्रथम श्रेणी से पास हुए 13379 स्टूडेंट्स

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 28, 2025 2:26 AM

जैक की ओर से जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है. जबकि डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में छात्र हावी रहे. जिले में नामांकित 28 हजार 365 छात्र छात्राओं में 28 हजार 263 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. इसमें से 25 हजार 875 उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 13 हजार 379 प्रथम श्रेणी, 10 हजार 716 द्वितीय श्रेणी और एक हजार 780 बच्चे तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

बेहतर रहा बेटियों का रिजल्ट :

जिले में 13 हजार 288 बेटों और 14 हजार 975 बेटियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा दी. इसमें 12 हजार 69 छात्रों और 13 हजार 806 छात्राओं को सफलता मिली है. सफलता प्राप्त करने वालों में 89.61 फीसदी लड़के और 90.96 फीसदी लड़कियां हैं. 7374 बेटियों ने फर्स्ट डिविजन से उत्तीर्ण किया है. वहीं इस श्रेणी में मात्र 6005 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सेकेंड डिविजन में 5527 लड़किया और 5189 लड़के हैं. थर्ड डिवीजन की बात करें तो 905 लड़कियां और 875 लड़के हैं. टॉप टेन में शामिल हैं 14 छात्र : भले ही जिले में ओवरऑल बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन टॉप टेन में छात्र हावी रहे है. टॉप-10 में 21 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इसमें से 14 छात्र है, जबकि छात्राओं की संख्या सात रही है. जिला टॉपर भी इस बार छात्र ही रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है