Dhanbad News: ससुराल से गायब हुई युवती नामकुम से बरामद

Dhanbad News: 16 दिसंबर से गायब थी युवती, गिरिडीह के डुमरी के चेगड़ो में है मायक

By OM PRAKASH RAWANI | December 21, 2025 2:24 AM

Dhanbad News: गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी थाना के चेगड़ो गांव निवासी मोहन साव की विवाहित पुत्री रिंकी कुमारी को गोविंदपुर पुलिस ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. पुलिस ने शनिवार को युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया. रिंकी की सकुशल बरामदगी से उससे ससुराल वालों ने राहत की सांस ली है. श्री साव ने गोविंदपुर थाना को आवेदन देकर अपनी पुत्र को खोजने की गुहार लगायी थी. आवेदन में कहा था कि रिंकी की शादी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खिलकनाली गांव निवासी अर्जुन महतो उर्फ समर से हुई थी. शादी के बाद से रिंकी के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे. उसे जान से मारने की धमकी देते थे. 16 दिसंबर की शाम रिंकी के ससुराल वालों ने फोन बताया कि रिंकी घर में नहीं है. आवेदन में मोहन साव ने पुत्री को लापता करने का आरोप लगाया था. आरोप लगाया था कि दामाद के पिता प्राण महतो, प्राण की पत्नी सरस्वती देवी, बेटा नेपाल महतो, बहू अंजू देवी, भतीजी रेखा कुमारी व पूजा कुमारी तथा भतीजा मोतीलाल महतो ने मिलकर उसकी पुत्री को गायब कर दिया है. मोहन ने थाना प्रभारी से पुत्री की बरामदगी व उसके ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है