Dhanbad News: जोगता से भगायी गयी युवती रांची से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad News: न्यायालय में युवती का बयान दर्ज, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

By OM PRAKASH RAWANI | January 14, 2026 1:57 AM

Dhanbad News: न्यायालय में युवती का बयान दर्ज, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

Dhanbad News: जोगता थाना क्षेत्र से भगायी गयी युवती को जोगता पुलिस ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बोकारो जिले के झिरकी बस्ती निवासी मोनू यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया. वहीं युवती को धनबाद न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए उसका बयान दर्ज कराया गया.

18 दिसंबर 2025 को हुई थी घटना

जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह इलाके की रहने वाली एक महिला ने 18 दिसंबर 2025 को जोगता थाना बोकारो के झिरकी बस्ती निवासी मोनू यादव पर अपनी पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. सोमवार की शाम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मोनू यादव युवती के साथ रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही जोगता थानेदार पवन कुमार ने टीम गठित कर बरियातु पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर युवती को बरामद किया. साथ ही, मोनू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को रांची से जोगता थाना लाया. सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है