प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने खुदकुशी का किया प्रयास

गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच के आइसीयू में कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:33 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर पुटकी निवासी युवती (20 वर्ष) ने अपने घर में फंदे से झूल आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. युवती के साथ पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो वे युवक के साथ उसका विवाह कराने के लिए तैयार हो गये. बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया. इसे लेकर कुछ दिनों से युवक-युवती के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को युवती भोजन करने के बाद अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बार कमरे से कुछ गिरने की आवाज सुन परिवार वाले वहां गये तो देखा कि युवती कमरे में पंखे से दुपट्टे के जरिए झूल रही है. परिजन तुरंत उसे फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है