Dhanbad News: जिला स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता में गीता देवी बनीं विजेता

Dhanbad News: निरसा के प्रावि सिंदरी की रसोइया है गीता, गोविंदपुर की बसंती रही उप विजेता

By OM PRAKASH RAWANI | November 9, 2025 2:14 AM

Dhanbad News: निरसा के प्रावि सिंदरी की रसोइया है गीता, गोविंदपुर की बसंती रही उप विजेता Dhanbad News: पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइया सह सहायिकाओं की जिला स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता शनिवार को धनबाद बीआरसी में हुई. इसमें प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने खिचड़ी, चोखा व अन्य खाद्य सामग्री बनायी. प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सिंदरी (निरसा प्रखंड) की रसोइया गीता देवी विजेता तथा गोविंदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवडीहा परसबनिया की बसंती देवी उप विजेता रहीं. दोनों अब राज्य स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगी. एडीपीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई. विजेता को पांच हजार रुपये और उप विजेता को 2500 रुपये उनके खाते में भेजा जायेगा. साथ ही, दोनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है