गेल गैस लिमिटेड और आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के बीच सोमवार को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क के विकास को लेकर एक एमओयू हुआ है. इसके तहत कंपनी आइआइटी कैंपस में गैस पाइपलाइन नेटवर्क स्थापित करेगी और 647 स्टाफ आवासों, हॉस्टल, मेस तथा कैंटीनों में घरेलू व वाणिज्यिक कनेक्शन के माध्यम से गैस की आपूर्ति करेगी. समझौते पर गेल गैस के स्थानीय जीएम व प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार आइआइटी के कुलसचिव प्रबोध पांडेय ने हस्ताक्षर किया. मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार, गेल गैस के सरत कुमार दास, तपन पलाई, मानब धौरिया, सागर सक्सेना, दिव्यांश त्यागी, नितुल हल्दर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें