Dhanbad News: सफाई एजेंसी की लापरवाही से सात दिनों से बंद है मेडिकल कॉलेज में कचरे का उठाव

Dhanbad News: कंडम ट्रैक्टरों के भरोसे है कचरा उठाव की व्यवस्था. लगाये गये हैं चार ट्रैक्टर. कचरे का उठाव बंद होने से बढ़ा संक्रमण का खतरा

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 1:03 AM

Dhanbad News: कंडम ट्रैक्टरों के भरोसे है कचरा उठाव की व्यवस्था. लगाये गये हैं चार ट्रैक्टर. कचरे का उठाव बंद होने से बढ़ा संक्रमण का खतराDhanbad News: सफाइ एजेंसी के कंडम ट्रैक्टरों के कारण पिछले एक सप्ताह से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट समेत कचरा का उठाव बंद है. अस्पताल से निकलने वाले कचरे के उठाव के लिए सफाइ एजेंसी ने बाहरी स्रोत से चार ट्रैक्टरों की व्यवस्था कर रखी है. वे सभी खराब हैं. इस वजह से अस्पताल से निकलने वाला कचरा परिसर में खुले में ही रखा जा रहा है. इससे अस्पताल परिसर में कचरे का अंबार लग गया है. बायो मेडिकल वेस्ट खुले में रखे होने के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. इसे हटाने को लेकर नगर निगम व अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई कवायद शुरू नहीं की गयी है. बता दें कि अस्पताल में हर दिन औसतन 50 से 70 किलो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. इसके डिस्पोजल के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

सफाई एजेंसी व अस्पताल प्रबंधन के बीच हुआ है कचरे के उठाव का करार

बता दें कि एसएनएमएमसीएच से निकलने वाले कचरे व बायो मेडिकल वेस्ट के उठाव के लिए सफाई एजेंसी और एसएनएमएमसीएच के बीच करार हुआ है. इसके तहत अस्पताल की सफाइ के साथ कचरे का निस्तारण की जिम्मेवारी सफाई एजेंसी कमांडो सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड की है. चारों ट्रैक्टर खराब होने के बाद से इसकी मरम्मत एजेंसी द्वारा नहीं करायी जा रही है. नतीजा, सात दिनों में अस्पताल परिसर में कचरे का अंबार लग गया है.

कचरा उठाव के लिए लगाये सभी ट्रैक्टर के पहिए हैं खराब

अस्पताल से कचरे का उठाव के लिए सफाइ एजेंसी के द्वारा लगाये गये चारों ट्रैक्टरों के पहिए खराब हो गये हैं. अस्पताल के कर्मियों के अनुसार लगभग दो माह पूर्व एक ट्रैक्टर का पहिया क्षतिग्रस्त हुआ था. बाद में तीन ट्रैक्टर से कचरे का उठाव होने लगा. धीरे-धीरे अन्य तीन ट्रैक्टर के पहिए भी टूट गये.

क्या कहते हैं अधीक्षक

सफाई एजेंसी को कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया गया है. सोमवार तक कचरे का उठाव नहीं होने पर एजेंसी की शिकायत मुख्यालय से की जायेगी. इसके बाद जो भी निर्देश होगा, उस तरह की कार्रवाई एजेंसी के खिलाफ होगी.

डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक एसएनएमएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है