Dhanbad News: गैंगस्टर प्रिंस खान का साला वासेपुर से गिरफ्तार
Dhanbad News: दो वर्षों से फरार था अदनान उर्फ अंडा, विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मामले
Dhanbad News: दो वर्षों से फरार था अदनान उर्फ अंडा, विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मामलेDhanbad News: बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार की रात गैंगस्टर प्रिंस खान के साला अदनान उर्फ अंडा को वासेपुर के कमर कमद्दुमी रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ बैंक मोड़, भूली ओपी सहित कई अन्य थानों में मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले दो सालों से प्रयास कर रही थी, लेकिन वह फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
प्रिंस के लिए करता है काम
पुलिस ने बताया कि अदनान, प्रिंस खान का साला है और पिछले कई सालों से फरार गैंगस्टर के लिए काम कर रहा है. अदनान के खिलाफ वर्ष 2023 में बैंक मोड़ थाना में व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर हुई फायरिंग मामले में रेकी करने का आरोप है. घटना के बाद से वह फरार था. इस मामले में अदनान के खिलाफ थाना में कांड संख्या 145/23 दर्ज है. इसके अलावा कई थाना में उसके खिलाफ फायरिंग, रंगदारी मांगने आदि के मामले दर्ज हैं.एक माह पहले हो चुकी है कुर्की
भूली ओपी की पुलिस ने 27 सितंबर को अदनान उर्फ अंडा के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की थी. उस दौरान उसके घर में कोई नहीं था. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर उसके सामान की कुर्की जब्ती की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
