Dhanbad News: बोरिंग गाड़ी के धक्के से दंपती समेत चार घायल

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के पास हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | November 9, 2025 2:18 AM

Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम बोरिंग गाड़ी के धक्के से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में धोखरा पलानी के रहने वाले माणिक महतो (40 वर्ष), उनकी पत्नी रेणुका देवी (35 वर्ष), बेटी रिविशा (छह वर्ष) व भतीजी दीपिका (पांच वर्ष) शामिल हैं. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद बोरिंग वाहन का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने चारों घायलों को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. चिकित्सकों के अनुसार सड़क दुर्घटना में रेणुका देवी के सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं उसके दोनों पैरों में भी गंभीर चोट लगी है. उनके अलावा दोनों बच्चियों को भी गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद रेणुका देवी, रिविशा व दीपिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरिंग वाहन(जेएच 01 एएम 0203) को जब्त कर लिया है.

आलू चॉप खरीदने के लिए रुका था परिवार

घायल माणिक महतो ने बताया कि शनिवार की शाम सभी अपने रिश्तेदार के घर बाइक से गये हुए थे. लौटने के दौरान बालाजी पेट्रोल पंप के सड़क किनारे बाइक खड़ी आलू चॉप खरीदने के लिए रुके थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही बोरिंग वाहन ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी.

हादसों की सड़क बना पेट्रोप पंप के समीप का मोड़

बालाजी पेट्रोल पंप के समीप बलियापुर मोड़ के समीप सड़क पर लगने वाली जाम की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों को जान-माल की क्षति हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला, खोमचा लगाने वालों की वजह से मोड़ पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस मोड़ पर अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है