Dhanbad News: महिलाकर्मी के आवंटित आवास को खाली नहीं कर रहे पूर्व फोरमैन

Dhanbad News: महिलाकर्मी के आवंटित आवास को खाली नहीं कर रहे पूर्व फोरमैन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 18, 2025 8:01 PM

Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा दक्षिण कोलियरी में जनरल महिला मजदूर लखी कुमारी ने भौंरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को पत्र देकर अपने नाम से आवंटित आवास को भूतपूर्व फोरमैन राजकुमार सिंह से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है, अन्यथा 21 अप्रैल को कोलियरी कार्यालय पर अनशन की चेतावनी दी है. कहा है कि प्रबंधन ने भौंरा गौरखूंटी में राजकुमार सिंह भूतपूर्व फोरमैन का आवास संख्या एसक्यू 12 उसके नाम से आवंटित किया था. श्री सिंह के सेवानिवृत्त हुए डेढ़ साल हो गये. लेकिन वह आवास छोड़ने को तैयार नहीं हैं. कहने पर धमकी देते हैं. पत्र मिलने के बाद पीओ बीके पांडेय ने सुदामडीह थाना प्रभारी को पत्र देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. पूर्व फोरमैन से कब्जा मुक्त कराने में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है