Dhanbad News : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हाउस अरेस्ट गलत : रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आदिवासी समाज जाग चुका है और आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को सबक सिखायेगा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:35 AM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह डरी हुई है और माफियाओं को संरक्षण दे रही है. रिम्स-2 के लिए अधिग्रहित भूमि विवाद को लेकर किसानों के समर्थन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट किये जाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी. रघुवर दास रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आदिवासी-मूलवासी समाज का शोषण कर रही है. अवैध खनन, भू-माफिया और वनों की कटाई में लिप्त लोगों को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने 2011 में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन द्वारा किए गए ””””””””हल जोतो”””””””” आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि आज भी वही हालात हैं. किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र के खिलाफ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आदिवासी समाज जाग चुका है और आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को सबक सिखायेगा. उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग का भी समर्थन किया. रघुवर दास ने कहा कि गुरुजी ने हमेशा झारखंड के मूल निवासियों, आदिवासियों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. ऐसे संघर्षशील नेतृत्व को भारत रत्न मिलना पूरी तरह जायज है. सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है