Dhanbad News: ऑल सोल डे : प्रियजनों की कब्र पर फूल चढ़ा जताया सम्मान

इसाई समुदाय ने दिवंगत परिजनों को किया याद, की प्रार्थना सभा

By ASHOK KUMAR | November 3, 2025 2:11 AM

धनबाद.

ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को जोड़ाफाटक स्थित कब्रिस्तान में अपने मृत प्रियजनों की याद में कब्र पर फूल चढ़ाये और मोमबत्ती जलाकर उनकी स्मृति में प्रार्थना की. कैथोलिक ईसाई हर वर्ष दो नवंबर को ऑल सोल डे अर्थात ””मृत परिजनों की आत्माओं का दिन”” के रूप में मनाते हैं. इस दिन कब्रिस्तान में अपने प्रियजनों की कब्र में फूल चढ़ाकर और मोमबत्तियां जलाकर उनके प्रति प्रेम व सम्मान व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर जोड़ाफाटक स्थित कब्रिस्तान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

मृत्यु जीवन का अंत नहीं, शुरुआत है

जोड़ाफाटक स्थित कब्रिस्तान में प्रार्थना सभा के बाद संत अंथोनी चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने अपने उपदेश में कहा कि हमारा ख्रीस्तीय विश्वास यह सिखाता है कि मृत्यु जीवन का अंत नहीं, बल्कि यह जीवन की शुरुआत है. हम जानते हैं कि हमारे परिवार से हमारे प्रियजन हमें छोड़ इस संसार से चले गये हैं लेकिन हमारे विश्वास के अनुसार वे मरे नहीं है. उनका शरीर भले ही इस मिट्टी में दफन है, लेकिन उनकी आत्मा प्रभु यीशु में जीवित है. उनके जीवित होने के इसी विश्वास के कारण आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं. हम यहां दिखाने आये हैं कि मृत्यु शरीर को मिट्टी में मिला सकती है लेकिन आत्मा को कभी भी नहीं. कॉयर ग्रुप की शांति सोय एवं रिशु सुरीन के नेतृत्व में प्रार्थना सभा को मेरी आत्मा सुन प्रभु को धन्य कहो…आदि मधुर गीतों से सजाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, जॉन कैंप आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है