Dhanbad News : वेतन से काटी गयी पांच फीसदी राशि होगी वापस, आंदोलन समाप्त

Dhanbad News : वेतन से काटी गयी पांच फीसदी राशि होगी वापस, आंदोलन समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:45 AM

विधायक अरूप चटर्जी की पहल पर कांटाघर के कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

Dhanbad News : एमपीएल के अधीनस्थ कांटा घर में कार्यरत कर्मियों द्वारा बुधवार की रात से ही टूल डाउन हड़ताल विधायक अरूप चटर्जी की पहल पर शुक्रवार की रात समाप्त हो गयी. इसको लेकर एमपीएल गेट ऑफिस में वार्ता हुई. करीब 48 घंटे तक एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग पूर्ण रूप से ठप रहने को लेकर चर्चा की गयी. निरसा से लेकर एमपीएल तक सड़क किनारे दर्जनों कोयला लदा हाइवा फंसे थे. इससे आक्रोशित निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने निरसा सिंदरी मोड़ के पास एमपीएल की छोटी गाड़ियों और बसों को भी रोक दिया था. इसको लेकर सदस्यों के साथ सुरक्षाकर्मियों की नोकझोंक भी हुई. इधर, कांटाघर में कार्यरत कर्मियों के समर्थन में विधायक अरूप चटर्जी की पहल पर जिला परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ रविदास ने स्थानीय महिलाओं को साथ सुबह एमपीएल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए उसे भी जाम कर दिया था. शाम को विधायक श्री चटर्जी के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई. उमसें सहमति बनी कि कटौती की गयी राशि को वापस किया जायेगा, अन्य समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा. उसके बाद कांटा घर का कामकाज शुरू करवा दिया गया. वही एक अन्य कंपनी एनारगो के लिए टूल डाउन हड़ताल जारी है. वार्ता में विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता तपन तिवारी, मुखिया कन्हाई दास, सपन गोराईं, विश्वनाथ रोहिदास, अशोक सिंह, मनोज सिंह, राजू लोहार, अजय कुमार, अमरेश कुमार, मारुति दत्त आदि थे.

बाउरी समाज के खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो डालने वाले के खिलाफ शिकायत

राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत बाउरी व अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति धनबाद जिलाध्यक्ष तपन बाउरी ने तालडांगा कॉलोनी निवासी अभिजीत सुर के खिलाफ पूरे बाउरी समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए अलग-अलग शिकायत चिरकुंडा थाना में की है. एक प्रतिनिधिमंडल अभिजीत सुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय से मिला. शिकायत में कहा गया है कि अभिजीत सुर ने बाउरी समाज को अपमानित करने संबंधित वीडियो बनाकर फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है. फेसबुक आइडी अभिजीत सुर के नाम से बना हुआ है. थाना प्रभारी से मिलने वालों में नप के निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी, दारा बाउरी, रंजीत बाउरी, राम किशन बाउरी, तारापदो बाउरी, अश्विनी खेत्रपाल, काजल बाउरी, प्रदीप बाउरी, अजय बाउरी, किशन बाउरी, बुधा बाउरी आदि थे. थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि अभिजीत सुर के खिलाफ शिकायत मिली है. वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. नफरत पैदा करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है