Dhanbad News : कुत्तों का आतंक, एक घंटे में पांच लोग हुए डॉग बाइट के शिकार

जगजीवन नगर में कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्चे का जबड़ा नोंचा, जख्मी सभी लोगों का एसएनएमएमसीएच में किया गया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:44 AM

सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में मंगलवार को आवारा कुत्ते ने पांच लोगों को काट जख्मी कर दिया. इनमें एक तीन वर्षीय बच्चा भी शामिल है. जगजीवन नगर के सेंट्रल अस्पताल के समीप मंगलवार की सुबह कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय सोनू कुमार पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे का जबड़ा व गला नोंच डाला. उसे बचाने आये पास के युवक संजीत पंडित पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया. इसके बाद दोनों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. इस बीच सेंट्रल अस्पताल के पास से बाइक से गुजर रहे बिजलीकर्मी प्रकाश चौरसिया पर कुत्ते ने हमला कर दिया. उसका हाथ नोंच लिया. लगभग एक घंटे के अंदर कुत्ते ने सेंट्रल अस्पताल के पास से गुजर रहे दो अन्य लोगों को भी काटकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद सभी बारी-बारी से इलाज कराने के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है