Dhanbad News : बीसीसीएल में माइनिंग संभाग के पांच अधिकारियों का तबादला

29 अगस्त से नयी जगह पर संभालेंगे कार्यभार, सीनियर मैनेजर अरुणाभ कुमार बने टीएस टू डीटी पीपी

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 24, 2025 2:03 AM

बीसीसीएल उच्च प्रबंधन ने माइनिंग संभाग से जुड़े पांच अधिकारियों का तबादला किया है. इस आलोक में बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक वर्तमान में पीबी एरिया के एडीशनल जीएम के पद पर कार्यरत चीफ मैनेजर आरके शर्मा का तबादला करते हुए एबीओसीपी, ब्लॉक-2 का प्रोजेक्ट ऑफिसर व एजीएम, ब्लॉक-टू एरिया की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि एबीओसीपी, ब्लॉक-2 के पीओ त्रिभुवन सिंह चौहान का तबादला करते हुए बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी का पीओ बनाया गया है. वहीं बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी के वर्तमान पीओ पांडेय एसके सिन्हा का तबादला करते हुए उन्हें पीबी एरिया का एजीएम बना गया है. बीसीसीएल मुख्यालय स्थित पी एंड पी डिपार्टमेंट में पदस्थापित सीनियर मैनेजर अरुणाभ कुमार को टीएस टू डीटी पीपी बनाया गया है. जबकि वर्तमान में टीएस टू डायरेक्टर (टेक्निकल) पीएंडपी सह सीनियर मैनेजर उमा शंकर शुक्ला का तबादला सीएमडी सचिवालय में कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये गये सभी अधिकारियों को 28 अगस्त तक अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहां गया है. अन्यथा 29 अगस्त की पहली पाली से स्वतः कार्यमुक्त माने जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है