Dhanbad News: रास्ते पर टोटो खड़ा करने को ले मारपीट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
Dhanbad News: पुटकी थाना क्षेत्र के ऊपर धौड़ा में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच
Dhanbad News: पुटकी थाना क्षेत्र के उपर धौड़ा गांव में रास्ते में टोटो लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायल कंचन देवी (40 वर्ष), पति प्रमोद पासवान (45 वर्ष) ने थाना में दिये वेदन में बताया कि उनके पड़ोसी जहीन्द्र पासवान, उसके पुत्र पंकज पासवान, सकलदीप पासवान और पत्नी लक्ष्मी देवी ने बीच रास्ते में टोटो खड़ा कर दिया था. उक्त स्थान उनके घर का मुख्य रास्ता है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो चारों ने मिलकर लाठी, डंडा और रॉड से हमला कर दिया. हमले में कंचन देवी के सिर पर गंभीर चोट आयी है, जबकि पति प्रमोद पासवान, बेटी पूजा कुमारी (22), देवर योगेश पासवान (38) और अनिल पासवान (32) भी घायल हो गये. घायलों ने बताया कि बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी. पुटकी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
