Dhanbad News : बरवाअड्डा में स्कूटी सवार से पांच लाख रुपये की छिनतई
Dhanbad News : बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपये
Dhanbad News : बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तुमादाहा गांव में काले रंग की दो बाइक से आये तीन अपराधियों ने शुक्रवार अपराह्न करीब 3.45 बजे स्कूटी सवार तुमादाहा गांव निवासी गुलेन चंद्र मंडल (47) से पांच लाख रुपये की छिनतई कर ली और फरार हो गये. सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर सीमा कुमारी व बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी से घटना को लेकर पूछताछ की. भुक्तभोगी गुलेन चंद्र मंडल व परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी के लिए दोपहर में एसबीआइ गोविंदपुर ब्रांच से पांच लाख रुपये निकालने गये थे. रुपये की निकासी कर स्कूटी की डिक्की में रखा और अपने घर वापस लौट गये. घर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ी कर डिक्की से रुपये से भरा बैग बाहर निकाला और घर के अंदर प्रवेश करने जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. फिर झपट्टा मारकर बैग छीनकर भाग गये. श्री मंडल की इकलौती बेटी अनामिका उर्फ राखी की शादी 26 नवंबर को है. नेरो-गोविंदपुर से बरात आयेगी.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तुमादाहा गांव में दो काले रंग की बाइक से आये तीन अपराधियों ने शुक्रवार की शाम करीब 3.45 बजे स्कूटी सवार तुमादाहा गांव निवासी गुलेन चंद्र मंडल (47) से पांच लाख रुपये की छिनतई कर ली और तेजी से फरार हो गये. सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर सीमा कुमारी व बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी से घटना को लेकर पूछताछ कर जानकारी ली.क्या है मामला :
भुक्तभोगी गुलेन चंद्र मंडल व परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी में खर्च करने के लिए दोपहर में स्कूटी संख्या जेएच 10 बीक्यू 0313 में सवार होकर एसबीआइ गोविंदपुर ब्रांच पांच लाख रुपये निकालने गया था. रुपये की निकासी कर स्कूटी की डिक्की में रखा. फिर अपने घर वापस लौटने लगा. घर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ी कर डिक्की से रुपये से भरा बैग बाहर निकाला और घर के अंदर प्रवेश करने जा रहा था. इस दौरान दो बाइकों पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. फिर झपट्टा मारकर बैग छीनकर भाग गये. गुवाहाटी-असम में एक निजी कंपनी में कार्यरत गुलेन चंद्र मंडल की इकलौती बेटी अनामिका उर्फ राखी की शादी 26 नवंबर 2025 को है. नेरो-गोविंदपुर से बरात आयेगी. घर में शादी को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. घर के बगल में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल, लाइट, मिस्त्री का पेमेंट देने के लिए ही श्री मंडल ने बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी.गोविंदपुर से पीछा कर रहे थे अपराधी :
भुक्तभोगी श्री मंडल ने बताया कि बैंक में रुपये निकासी के दौरान दो युवक मुझे देख रहे थे. मैं कुछ समझ नहीं पाया. फिर गोविंदपुर से दो बाइक पर सवार तीन युवक मेरे स्कूटी के पीछे आ रहे थे. दो काले रंग के बाइक में सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एक अपराधी भुक्तभोगी के घर के आगे बाइक में बैठकर ग्रामीणों पर नजर रख रहा था. वहीं दो अपराधी श्री मंडल के पास पहुंचे. एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा. वहीं बाइक के पीछे बैठा अपराधी बाइक से उतरा और जबरन रुपये से भरा बैग छीन कर चलते बना.बीच गांव में घटना से लोग स्तब्ध
:
घटना के बाद भुक्तभोगी मंडल के चिल्लाने व पकड़ो, पकड़ो की आवाज सुनकर भाजपा नेता बलदेव महतो, मुखिया प्रतिनिधि सारथी मंडल व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक अपराधी भाग चुके थे. दिनदहाड़े बीच गांव में छिनतई की घटना से लोग स्तब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
