Dhanbad News : धनबाद स्टेशन से तस्करों मुक्त कराये गये पांच बाल मजदूर

जसीडीह से ट्रेन में सवार हुए थे बाल मजदूर

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 9, 2025 2:03 AM

वास्को द गामा साप्ताहिक ट्रेन से सोमवार को पांच बाल मजदूरों को तस्करों से मुक्त कराया गया. सामाजिक संस्था झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की सूचना पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), जीआरपी और रेलवे चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार तस्कर 12 बाल मजदूरों को दूसरे राज्यों में काम करने के लिए ले जा रहे थे. ये बच्चे जसीडीह से ट्रेन में सवार हुए थे. पिछले दिनों भी इसी रूट पर बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया था. संथाल परगना और बिहार से बच्चों को दक्षिण भारत ले जाया जा रहा था. रेस्क्यू किये गये बच्चों से आरपीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है. उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जायेगा. इस अभियान में आरपीएफ की मनीषा, जीआरपी से शिवानी व मंडल जी, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट से समन्वयक सीता कुमारी और रेलवे चाइल्ड लाइन से विकास कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है