Dhanbad News: बीसीसीएल के पांच कर्मियों का कोलकाता तबादला

Dhanbad News: कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एचआर) जारी की अधिसूचना

By OM PRAKASH RAWANI | October 31, 2025 8:56 PM

Dhanbad News: कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एचआर) जारी की अधिसूचना Dhanbad News: बीसीसीएल के पांच कर्मचारियों का तबादला कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय कर दिया गया है. शुक्रवार को कोल इंडिया की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. यह ट्रांसफर कर्मियों के अनुरोध (रिक्वेस्ट) के आधार पर किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, जिन कर्मचारियों को कोलकाता बुलाया गया है, उनमें रेखा मजूमदार (स्पोर्ट्स पर्सनल), सोमा नंदी (ऑफिस सुपरिन्टेंडेंट), सुरेश कुमार सिंह (ऑफिस सुपरिन्टेंडेंट), सोमा चक्रवर्ती (क्लर्क ग्रेड-टू) और पी घोष (चपरासी) शामिल हैं. ये सभी बीसीसीएल धनबाद इकाई से स्थानांतरित होकर कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में काम करेंगे. आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित कर्मचारी अपने-अपने विभाग से रिलीज ऑर्डर और बायोडाटा (फोटो सहित) लेकर कोलकाता स्थित कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) को रिपोर्ट करेंगे. साथ ही, उन्हें बीसीसीएल द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति भी साथ में जमा करनी होगी. कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एचआर) गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी ट्रांसफर को रिक्वेस्ट ट्रांसफर माना जायेगा और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है