Dhanbad News : बेलगड़िया के तालाबों के जीर्णोद्धार के बाद होगा मछली पालन

बेलगड़िया में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए डीएमएफटी टीम की बैठक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 8, 2025 12:59 AM

उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बेलगड़िया के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) टीम की बैठक हुई. इसमें लोगों को मत्स्य पालन व मशरूम कल्टिवेशन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी ने बताया कि जेआरडीए व डीएमएफटी पीएमयू के संयुक्त प्रयास से बेलगड़िया के दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें आरएस सिस्टम, हेचरी, स्टोर रूम, वेंडिंग जोन की स्थापना की जायेगी और परिवहन के लिए दो वाहन भी दिये जायेंगे. इस योजना की कुल लागत करीब एक करोड़ रुपये होगी. 20 से 30 लोगों की एक पंजीकृत को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जायेगा.

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मशरूम कल्टिवेशन की पहल :

बैठक के बाद टीम ने स्वयं सहायता समूह की 40 से 45 महिलाओं के साथ मशरूम उत्पादन योजना को लेकर संवाद किया. उन्हें जेएसएलपीएस के सहयोग से मशरूम कल्टिवेशन का प्रशिक्षण व संचालन करने की जानकारी दी गयी. इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अच्छी आय अर्जित करने की संभावनाएं बतायी गयीं. इस पहल से बेलगड़िया के ग्रामीणों को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है