Dhanbad News: पहला राउंड समाप्त, अब तक 80 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस (सत्र 2025-2029) में स्टेट कोटे से नामांकन का पहला राउंड रविवार को समाप्त हो गया. छह सितंबर से स्टेट कोटे से दूसरे राउंड की काउंसेलिंग शुरू होगी.

By ASHOK KUMAR | August 24, 2025 8:52 PM

धनबाद.

एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस (सत्र 2025-2029) में स्टेट कोटे से नामांकन का पहला राउंड रविवार को समाप्त हो गया. इससे दो दिन पूर्व ऑल इंडिया कोटे से पहले राउंड की काउंसेलिंग पूरी हुई थी. ऑल इंडिया व स्टेट कोटे से पहले राउंड की काउंसेलिंग के दौरान एसएनएमएमसीएच के 100 एमबीबीएस सीटों में से 80 पर छात्र-छात्राओं का दाखिला हो चुका है. एसएनएमएमसीएच के एडमिशन सेल के प्रभारी डॉ गणेश कुमार ने बताया कि स्टेट कोटे से कुल 83 सीटों में से पहले राउंड में 77 सीटों पर नामांकन हो चुका है. वहीं ऑल इंडिया की 15 सीटों पर पूर्व में चार का नामांकन हुआ था. जिसमें से एक छात्र ने अपनी सीट सरेंडर कर दी थी. इस कोटे से वर्तमान में 12 सीटें खाली हैं. वहीं सेंट्रल कोटे की दो सीटों पर अबतक किसी ने नामांकन नहीं लिया है. छह सितंबर से स्टेट कोटे से दूसरे राउंड की काउंसेलिंग शुरू होगी.

सही दस्तावेज नहीं होने पर लौटाया गया छात्र

रविवार को स्टेट कोटे से काउंसेलिंग के अंतिम दिन नामांकन के लिए एक छात्र पहुंचा था. उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज सही नहीं मिलने पर उसे लौटा दिया गया. जानकारी के अनुसार छात्र द्वारा प्रस्तुत तस्वीर में भिन्नता थी. नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड व वर्तमान में छात्र द्वारा दी गयी तस्वीर में भिन्नता मिलने पर उसे लौटाया गया. छात्र को दस्तावेजों के साथ दूसरे राउंड की काउंसेलिंग में बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है