Dhanbad News: बरमसिया पुल के पास गुमटी में लगी आग, चार दुकानें जलीं

बरमसिया पुल के पास स्थित गुमटी में बुधवार देर रात आग लग गयी. इसने पास की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

By ASHOK KUMAR | December 4, 2025 1:34 AM

धनबाद.

बरमसिया पुल के पास स्थित झोपड़ीनुमा गुमटी में बुधवार देर रात अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें आसमान छूने लगीं और कुछ ही मिनटों में चारों दुकानें जलकर राख हो गयीं.

स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11.30 बजे के आसपास गुमटी से धुआं उठता देखा गया. इसके बाद अचानक आग भड़क उठी. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. जली दुकानों में सब्जी, चाय-नाश्ता, रूई आदि की दुकानें शामिल थीं. रूई दुकान संचालक ने इस घटना में आठ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है