Dhanbad News: दो दुकानों में लगी आग, आठ लाख की क्षति

Dhanbad News: गोविंदपुर जीटी रोड की घटना

By OM PRAKASH RAWANI | December 28, 2025 10:16 PM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे स्थित दो फल दुकानों में रविवार की सुबह 7:30 बजे आग लग गयी. इससे दोनों दुकान जल कर खाक हो गये. फल दुकानदार अजय प्रसाद गुप्ता एवं सौरव कुमार रवानी शनिवार की रात दुकान बंद कर घर गये थे. सुबह अचानक दोनों दुकानों में आग लग गयी. दमकल के पहुंचते पहुंचते सारा फल और सामान जल गये. सूचना पाकर दोनों दुकानदार व आसपास के लोग पहुंचे. गोविंदपुर पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद धनबाद से दमकल पहुंचा, तब तक सब कुछ जल गया. इस घटना में दोनों दुकानदारों का करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है