वेडलॉक होटल में रखी सूखी घास में लगी आग

होटल कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:15 AM

बरवाअड्डा.

बड़वाअड्डा थाना जीटी रोड स्थित वेडलाक ग्रीन होटल में खाली जगह पर रखी हुई सुखी घास में शनिवार की देर रात आग लग गयी. सूचना पर अग्निशामक विभाग का दो दमकल पहुंचा. बरवाअड्डा थाना का गश्ती दल भी पहुंच गया. इस दौरान होटल कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. होटल कर्मियों ने बताया कि पटाखे या सिगरेट की चिंगारी से आग लगने की संभावना है. घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

ढांगी पहाड़ी के जंगल में लगी आग पर पाया गया काबू :

शनिवार को चौथे दिन ढांगी पहाड़ी के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया. पिछले चार दिनों से ढांगी पहाड़ी का जंगल जल रहा था. शुक्रवार की सुबह तक आग पर काबू नहीं किये जाने को लेकर वन विभाग ने एनजीओ की मदद ली. एनजीओ व वन विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से शनिवार की शाम को पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ें यह भी खबर : कोल इंडिया की समितियों में इंटक की एंट्री के नहीं खुल रहे रास्ते

कोल इंडिया की मानकीकरण सहित अन्य समितियों में इंटक (रेड्डी गुट) से संबंध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन की एंट्री के रास्ते नहीं खुल पा रहे हैं. कोल इंडिया की मानकीकरण समिति सहित अन्य सब कमेटियों में इंटक (रेड्डी गुट) को प्रतिनिधित्व देने की मांग वाली याचिका पर कोलकाता हाईकोर्ट ने 24 अप्रैल को सुनवाई की. जस्टिस अरिंदम मुखर्जी ने इंटक को राहत देने से इनकार कर दिया. साथ ही न्यायाधीश ने 17 मई तक विरोधी पक्ष को शपथ पत्र व आवेदक को 14 जून तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोलकता हाईकोर्ट ने 10 फरवरी 2023 को इंटक से संबंद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन का कोल इंडिया की जेबीसीसीआई-11 में प्रवेश देने का फैसला सुनाया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंटक को जेबीसीसीआई में एंट्री भी मिली थी. परंतु जेबीसीसीआई की अंतिम बैठक के बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने इससे संबंधित मानकीकरण समिति का गठन किया था, जिसमें इंटक को शामिल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version