Dhanbad News : अग्निशमन व रेस्क्यू टीम ने कांटापहाड़ी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की तेज
Dhanbad News : अग्निशमन व रेस्क्यू टीम ने कांटापहाड़ी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की तेज
Dhanbad News : बीसीसीएल की बंद पड़ी अम्बे माइनिंग परियोजना की कांटापहाड़ी में पिछले चार दिनों से धधक रही भूमिगत आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. बुधवार को बीसीसीएल ने बड़ी तादाद में यहां अग्निशमन और डीजीएमएस की रेस्क्यू टीम बुलायी, लेकिन गहराई तक फैली आग के सामने ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. सुबह करीब 10 बजे बीसीसीएल की अग्निशमन टीम, कतरास क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी और डीजीएमएस की विशेष रेस्क्यू टीम भारी मात्रा में पानी, फोम और नाइट्रोजन इंजेक्शन उपकरण लेकर घटनास्थल पहुंची. टीम ने सबसे पहले आग के मुख्य केंद्रों की पहचान की और वहां तक पाइप के जरिये पानी पहुंचाया. पानी की बौछार देना शुरू किया. लेकिन, सात नम्बर सीम में लगी आग के अंत तक पहुंच पाना टीम के सदस्यों के लिए भी काफी मुश्किल रहा. अधिकारियों के मुताबिक यह आग काफी गहराई तक फैल चुकी है, इसलिए इसे पूरी तरह बुझा पाने मुश्किल है. इसके लिए ट्रेंच कटिंग कर ही आग पर काबू पाया जा सकता है. फिलहाल पानी डाला जा रहा है.
ग्रामीणों में आक्रोश
इधर, ग्रामीणों का कहना था कि आग से निकल रहे धुआं और जहरीली गैस से सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही है. आंखों में काफी जलन हो रहा है और बीसीसीएल प्रबंधन आग बुझाने की सिर्फ औपचारिकता निभाने में लगा है. कहा कि हमलोग स्थायी हल चाहते हैं, ताकि हमारी बस्ती को कोई खतरा नहीं पहुंचे. मगर प्रबंधन स्थायी समाधान नहीं कर सिर्फ मुहाने की आग बुझाने में जुटा है . आग को स्थायी रूप से नहीं बुझाया जाता है, तो विवश होकर हमलोग आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे..मौके पर मो सदाब उर्फ रिंकू, हाजी जैनुल साहब, मो नौशाद, संतोष तिवारी, मो जुबेर खान, टिंकू अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
