Dhanbad News : निगम के जाली लेटर पेड व नगर आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर से दुकान बेचने मामले में प्राथमिकी दर्ज

गोपी मोदी पर फर्जी तरीके से द डीएमसी मॉल की दुकान दुकान बेचने का है आरोप

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 17, 2025 1:03 AM

नगर निगम के जाली लेटर पैड व नगर आयुक्त के जाली हस्ताक्षर पर दी डीएमसी मॉल की दुकान बेचने के मामले में शुक्रवार को नगर प्रबंधक रजनीश लाल ने बैंकमोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. झरिया के धर्मशाला रोड निवासी अभिषेक कुमार साव की लिखित शिकायत पर निगम ने उसके पड़ोसी गोपी मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि झरिया के गोपी मोदी ने नगर निगम द्वारा निर्मित दी डीएमसी मॉल के निचले तल्ले की (25 गुणा 27 वर्गफीट) दुकान का आरक्षण फर्जी तरीके से करते हुए उक्त दुकान को 10 लाख रुपये में बेच दिया. अग्रिम राशि के रूप में 6.95 लाख रुपये प्राप्त कर लिए. धनबाद नगर निगम द्वारा दी डीएमसी मॉल में स्थित दुकानों का आरक्षण की प्रक्रिया आज तक शुरू नहीं की गयी है. अभिषेक कुमार साव द्वारा समर्पित किये गये दस्तावेजों में धनबाद नगर निगम कार्यालय का जाली लेटर पेड तथा नगर आयुक्त धनबाद का जाली हस्ताक्षर पाया गया है, जो एक गंभीर मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है