Dhanbad News : गैर मजरुआ जमीन को रैयती बना बेचने के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

मामला भेलाटांड़ मौजा का-एसी के निर्देश पर गोविंदपुर सीओ ने करायी प्राथमिकी

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:52 AM

गैर मजरुआ खाता की जमीन को रैयती बता कर गलत तरीके से बेचने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपर समाहर्ता के निर्देश पर गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने भेलाटांड़ मौजा में खाता, प्लॉट नंबर में हेरा-फेरी कर जमीन कारोबार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि गोविंदपुर अंचल के भेलाटांड़ मौजा में मौजा संख्या 89 के गैर आबाद खाता संख्या 271 प्लाट संख्या 220 रकबा 4.10 एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से नया खाता 273, प्लाट संख्या 220 बनाये जाने के संबंधित जांच प्रतिवेदन के आलोक में प्रथम दृष्टया यह उजागर हुआ है कि आरोपित व्यक्ति राजीव रंजन व पावर ऑफ अटॉर्नी संख्या 2078/182 दिनांक 27.03.2021 पावर ऑफ अटॉर्नी संख्या 1055/81 दिनांक 13.02.2021 पावर ऑफ अटॉर्नी संख्या 4223/370 दिनांक 25.06.22 के द्वारा अटॉर्नी होल्डर राजीव रंजन के द्वारा 38 निबंधित विक्रय पत्र केवाला के माध्यम से भूमि की बिक्री की गयी है. बंदोबस्त कार्यालय धनबाद से खाता व प्लाॅट के संबंध प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. इसमें प्राप्त प्रतिवेदन में गोविंदपुर अंचल अंतर्गत मौजा भेलाटांड 89 हाल सर्वे के अनुसार कुल 272 खाता है व हाल सर्वे में खाता 273 दर्ज नहीं है. भूमि की अवैध खरीद, बिक्री में शामिल अमर चंद्र गोराईं, भू-खंड के निबंधित पावर ऑफ अटॉर्नी देनेवाले बलराम गोराई व पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर राजीव रंजन उर्फ रवि यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कीजाये. आवेदन के आधार पर बरवाअड्डा थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

चार बार हो चुकी है जांच, 61 प्लॉटों की हो चुकी है रजिस्ट्री :

सूत्रों के अनुसार इस प्लॉट की जांच अब तक चार बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है. यह जमीन पुराना खाता में अनाबाद बिहार सरकार के नाम से दर्ज है. जबकि नया सर्वे के बाद यह प्लॉट ऑनलाइन में रैयती दिख रहा है. इस आधार पर पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस जमीन के कई भू-खंडों की 61 बार रजिस्ट्री हो चुकी है. 38 भू-खंडों का म्यूटेशन भी हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है