Dhanbad News: वित्त, वेतन निर्धारण और नियुक्ति से जुड़े निर्णयों को मिली मंजूरी

Dhanbad News: बीबीएमकेयू. सिंडिकेट की 34वीं बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

By OM PRAKASH RAWANI | December 20, 2025 8:09 PM

Dhanbad News: बीबीएमकेयू. सिंडिकेट की 34वीं बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहरबिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शनिवार को सिंडिकेट की 34वीं बैठक कुलपति प्रो डॉ रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन में हुई. बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद कई निर्णय लिये गये. बैठक की शुरुआत कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी द्वारा सदस्यों के स्वागत के साथ हुई. इसके बाद कुलपति की अनुमति से कार्यवाही प्रारंभ हुई. सर्वप्रथम 18 नवंबर 2025 को आयोजित सिंडिकेट की 33वीं बैठक की कार्यवृत्त एवं क्रियान्वयन प्रतिवेदन समीक्षा के बाद संपुष्टि प्रदान की गयी. बैठक में डॉ कविता सिंह, डॉ उमा मंगेश्वरी, डॉ पीसी ठाकुर, लक्ष्मी नारायण, डॉ कौशल कुमार, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ दिलीप कुमार गिरि सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. कुलपति की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन किया गया.

वित्त व वेतन निर्धारण समिति के प्रस्ताव पास

बैठक में दो, नौ और 18 दिसंबर 2025 को आयोजित वित्त समिति की 58वीं, 59वीं और 60वीं बैठकों में लिये गये क्रय-विक्रय से संबंधित निर्णयों की समीक्षा की गयी. सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. इसके अलावा 26 नवंबर 2025 को संपन्न अनुदान, अग्रिम एवं वेतन निर्धारण समिति की 80वीं बैठक में लिए गये निर्णयों को स्वीकृति दी गयी. इसके अंतर्गत जीएन कॉलेज के पांच, चास कॉलेज के 11, बीएसके कॉलेज मैथन के एक और पीके राय मेमोरियल कॉलेज के एक कर्मी से जुड़े मामलों पर सहमति बनी.

दानदाता पहचान समिति के निर्णयों को मंजूरी

12 दिसंबर 2025 को आयोजित दानदाता पहचान समिति की 12वीं बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान करते हुए उन्हें लागू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गैर-शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति, पदोन्नति और कैडर संरचना से संबंधित विषयों पर भी विचार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है