Dhanbad News : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

Dhanbad News : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 30, 2025 7:04 PM

Dhanbad News : हरिणा हीरक चौक के समीप चाट दुकान पर शनिवार शाम को पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट मामले में प्योर बरोरा निवासी घायल रविंद्र चौहान ने थाने में शिकायत की है. शिकायत पर नौ नामजद तथा आठ-दस अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से एकमत होकर हमला करने मारपीट कर जख्मी करने के आरोप लगाया है. प्राथमिकी में अपर मंदरा के गौरव कुमार चौहान, अनीश चौहान, नीरज चौहान उर्फ मोटका, खोदोबेली के विशाल चौहान, बरोरा चेकपोस्ट के आकाश मंडल, मुराइडीह कॉलोनी के पवन यादव, दिनेश चौहान के अलावा 8 -10 अन्य आरोपी शामिल हैं. रवींन्द्र ने शिकायत में कहा है कि चाट दुकान पर खडा थे. तभी उक्त आरोपियों ने अचानक हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल का इलाज धनबाद में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है