Dhanbad News : कोड़ाडीह में जमीन विवाद को ले मारपीट, कई घायल, चार गिरफ्तार
Dhanbad News : दोनों पक्षों की शिकायत पर सरायढेला थाना में अलग-अलग केस दर्ज
Dhanbad News : दोनों पक्षों की शिकायत पर सरायढेला थाना में अलग-अलग केस दर्जDhanbad News : सरायढेला थाना क्षेत्र कोड़ाडीह में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद एक पक्ष की महिला ने 13 नामजद सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष मानिक मंडल ने पांच नामजद सहित आठ अज्ञात पर केस दर्ज कराया है. मामले में सरायढेला पुलिस ने चार लोगों रवि मंडल, विवेक मंडल, सुरेश मंडल व मोहित मंडल को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया.
जमीन विवाद सहित कई आरोप लगाये
कोलाकुसमा कोड़ाडीह निवासी उत्तम सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति ने रवि मंडल, विवेक मंडल, वरुण मंडल व अन्य लोगों से जमीन ली थी. जिसका पैसा दे दिया, लेकिन वे लोग रुपया लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे. इस बीच सोमवार को उनके पति उत्तम सिंह के अलावा बिट्टू सिंह, निरंजन सिंह, जितेंद्र सिंह सभी उक्त जमीन पर गये, तो रवि मंडल, विवेक मंडल, वरुण मंडल, सुरेश मंडल, विक्रम मंडल, गौरव मंडल, मनपूरन मंडल, विकास मंडल, अनूप मंडल, परमानंद प्रसाद, अख्तर अंसारी, साजन मिर्धा व अन्य 20-25 लोग आये और मारपीट करने लगे. इससे पति व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुनीता ने कई अन्य आरोप भी लगाये हैं.
जमीन पर जबरन जेसीबी चलाने का आरोप
इधर, मानिक कुमार मंडल ने कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मानिक ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसे, विकास मंडल, गीता देवी, विवेक मंडल, रवि मंडल को पता चला कि उनकी जमीन पर जेसीबी मशीन चलायी जा रही है. जब हम लोग गये, तो देखा कि उत्तम सिंह, ध्रुव सिंह, बिट्टू सिंह, निमाई सिंह, प्रकाश सिंह, उत्तम सिंह का साढ़ू व अन्य सात आठ लोग जमीन पर जेसीबी चला रहे हैं. मना कि तो उनलोगों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. इससे हम सभी घायल हो गये और अभी एसएनएमएमसीएच में इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
